राहुल गांधी के पटना में कार्यक्रम को लेकर समीक्षा

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज के निर्देशानुसार आगामी 16 दिसम्बर को दरभंगा जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, पूर्व जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों सहित सभी मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों के साथ एक बैठक करेंगें। उक्त बैठक में भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद भी भाग लेंगें। साथ ही आगामी 3 जनवरी 2019 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श करेंगे। इस संबंध में आज बलभद्रपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की एक बैठक हुई। जिसमे सभी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया है। साथ ही कांग्रेस संगठन को बुथ स्तर तक मजबूत करने पर विचार हुआ। बैठक को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम पुकार चौधरी, डॉ. बैद्यनाथ झा बैजू, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, उदित नारायण चौधरी, घनश्याम मिश्रा, शशिकान्त चौधरी, निखिल आशा, मिथिलेश यादव, सुशील सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article