उधार के अधिकारी के चलते नगर परिषद् का कार्य प्रभावित

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : नगर परिषद् कार्यालय में अपना पदाधिकारी नहीं होने को लेकर क्षेत्र के विकास में एक वार फिर ब्रेक लग गया है। कुछ पार्षदो ने कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे कि अपने-अपने वार्ड के लाभुको को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि खातें में पहुंचे, ताकि मार्च से पहले आवास बन कर तैयार हो सके। वहीं नगर परिषद् क्षेत्र को ओडीएफ घोषित होने की ओर तेजी से काम हो सके। वहीं दूसरी ओर कार्यालय में मौजूद फखरुद्दीन खान ने बताया कि अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा को नगर परिषद् कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं काराध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण लोक सेवा अधिकार जैसे कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जाता है और विकासात्मक कार्यो में कुछ विलम्ब हो रही। वहीं पूरे नगर परिषद में अब तक स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास 4319 के बदले 3000 लाभुको को पहला एवं दूसरा किस्त की राशि मिल जानें कि दबा किया। शौचालय निर्माण के लिए  10 हजार परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना, तो बिलकुल अभी तक असफल है और केन्द्र प्रायोजित कार्यक्रम स्वच्छता की बात करें, तो नगर परिषद् क्षेत्र के अधिकांश सड़को पर लोग शौच करने को विवश हैं। इस संबंध में मुख्य पार्षद सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि बीच में कायार्पालक पदाधिकारी के बाद दूसरे पदाधिकारी को वित्तीय प्रभार में कुछ समय लगा इससे विकासात्मक कार्यो में कुछ विलम्ब हुआ है। फिर से विकास कार्यों में तेजी आने लगा है।

Share This Article