उपमुखिया के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पास

City Post Live - Desk

केवटी : बरही पंचायत के उप मुखिया पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को 14 वोटो से पारित हो गया। इस प्रकार उप मुखिया मो. असलम को कुर्सी गवानी पड़ी। वहां के पंचायत भवन में मुखिया रजीना खातून की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बैठक में 16 वार्ड सदस्यों में 13 सदस्यों ने भाग लिया। दो सदस्य अनुपस्थित रहे। मतदान के दौरान सभी उपस्थित 13 सदस्यों सहित मुखिया ने लगाये गये अविश्वास के पक्ष में मतदान किये।

Share This Article