श्यामा मंदिर में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : श्रीरमेश्वरी श्यामा मंदिर में चल रहे नवाह संकीर्तन यज्ञ में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जय श्यामा माई श्यामा माई श्यामा माई जय श्यामा माई का मंत्र जाप लगातार चारों दिशाओं को गुंजायमान हो रहा है। दोपहर होते ही मंदिर के चारों ओर की सड़कों पर महिलाओं की भीड़ मंदिर की ओर बढ़ने लगती है। मंदिर परिसर में दोपहर से लेकर लगभग संध्या 6 बजे तक मानो महिलाओं का कुंभ लग जाता है। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। इधर श्यामान्यास समिति और प्रशासनिक स्तर पर जो तैयारी की गई है। उससे भक्तों को बहुत सुविधा मिल रही हो, ऐसा नहीं है। क्योंकि वाहनों को दूर में ही छोड़ना पड़ता है। उसके ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे वाहन मालिकों की परेशानी बनी रहती है। वहीं वृद्ध और असहाय लोगों के लिए मंदिर तक पहुंचना टेढ़ी खीर हो गई है। इतना ही नहीं जूता-चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जिस रास्ते लोग मंदिर में पहुंचते हैं, उसके बाद दूसरी रास्ते से उतरना पड़ता है। ऐसे में जूता-चप्पल के गायब होने की संभावना अधिक रहती है। मंदिर के मुख्य द्वार के सामने जो मेला लगा हुआ है। वह मुख्य रूप से महिलाओं एवं बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। छोटे-छोटे सामानों से लेकर नास्ता आदि की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। इधर श्यामा न्यास समिति के प्रबंधक की यदि माने, तो वर्षों से भंडारा की परम्परा इस वर्ष बंद कर दी गई है। उसकी जगह न्यास समिति के सदस्यों, कीर्तन मंडली, पंडितों आदि के भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं भक्तों के लिए समय-समय पर अस्थाई कार्यालय के नजदीक प्रसाद वितरण भी किया जाता है। संकीर्तन मंडली में चार मंडलियां स्थाई रूप से ठहरी हुई हैं और अन्य मंडलियां समयानुसार आकर अपनी प्रस्तुति देती हैं। प्रथम नवाह के समय से संकीर्तन मंडली के रूप में शामिल अहियारी के छलिया मंडली के सदस्य पूरे उत्साह के साथ अब भी इसमें शामिल हो रहे हैं। मंडली के सदस्य छलिया यादव ने बताया कि जबसे श्यामा मंदिर में नवाह के लिए आ रहे हैं। तब से विचारों में काफी परिवर्तन हुआ है।

Share This Article