25 हजार नगद व जेवरात सहित लाखों संपत्ति जलकर राख

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : प्रखण्ड अंतर्गत माधोपुर गांव में उपेन्द्र लाल देव एवं नागेन्द्र लाल देव के घर में रविवार की देर शाम आग लगने लाखों का संपत्ति जल कर राख हो गया। गृहस्वामी की पत्नी अंजीला देवी, बैदेही देवी ने बताया कि अचानक घुड़ा से चिंगारी उठी जिससे घर में आग लग गयी। परियााम स्वरूप घर में रखे जेवरात, पच्चीस हजार नगद सहित कपड़ा, विछावन लगभग लाखो की सामान जल कर राख हो गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी को आवेदन दिया जिसके कारण घर में रखा सारा सामान, गहना-जेवर, चौकी, पेटी, कागज, रुपए आदि सब कुछ जलकर खाक हो गया है। बेकाबू आग पर ग्रामीण वासियों द्वारा एवं दमकल के सहयोग से आग पर काबू देर रात तक पाया गया है।

Share This Article