मृत शिक्षाकर्मियों के पाल्य नियुक्ति को लेकर बैठे हैं धरना पर

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का वर्षों से इंतजार कर रहे मृतक कर्मियों के आश्रितों का धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा। धरनार्थियों के समर्थन में आम लोगों के अलावा टेÑड युनियन और स्थानीय राजनेताओं का रूझान भी बढ़ा है। सनद रहे कि आंदोलनकारियों ने कल कुलपति कार्यालय के समक्ष जोरदार नारेबाजी की थी। इनलोगों ने “चोर दरवाजे से नियुक्ति बंद करो’ एवं “मृतक के पाल्यों को तुरंत बहाल करो”के नारे लगाये थे। धरना स्थल पर अनुकंपा पाल्य राकेश कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। सभा का संचालन जितेन्द्र कुमार झा ने किया। इस मौके पर अजीत राम, अरुण राम, राकेश कुमार, शुभंकर कामत, विजय कुमार, गौरव विकाश, रणधीर मंडल, प्रदीप कुमार, अजीत कुमार, जितेंद्र झा, शक्तिनाथ झा, राघव दीपक, छोटू पासवान, जय अधिकारी, रामकुमार यादव, लालबाबू दास, मोदस्सर, अमित सिंह, अनिल पासवान, सुजीत सिंह, बबलू कमती, मुकेश कुमार, राजीव झा, अमित मिश्रा, संजीव कुमार, प्रीतम कुमार, सुधांशु शेखर सिंह, मनीष भगत, राहुल आदि उपस्थित थे।

Share This Article