पटना वि.वि. में 5 दिनों में नामांकन के लिए 4000 ऑनलाइन आवेदन

City Post Live
शिक्षक

 सिटीपोस्टलाईव :पटना विश्व  विद्यालय के विभिन्न कालेजों  में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन  में नामांकन  के  लिए पिछले 5 दिनों में  4000 से ज्यादा छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है . जिसमे साइंस ,आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र शामिल हैं.अभी ज्यादातर छात्र 12 वीं के रेस्ल्ट की प्रतीक्षा में हैं.रिजल्ट निकलते ही वो नामांकन के लिए आवेदन करेगें . विश्व विद्यालय सूत्रों के अनुसार ये सारे नामांकन प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर किये जायेगें.
गौरतलब है कि पटना विष विद्यालय के तमाम कालेजों में कुल 3500 सीट ही हैं जिसमे कला ,विज्ञानं और वाणिज्य सब शामिल हैं.इनमे पटना वीमेन कॉलेज शामिल नहीं है. पटना विमेंस कॉलेज में नंबर के आधार पर नहीं बल्कि एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही नामांकन होता है. पटना विश्विद्यालय के पटना साइंस कॉलेज,बीएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में विज्ञानं संकाय के केवल 1206 सीट हैं लेकिन आवेदन हजारों की संख्या में आयेगें.कला संकाय में केवल 1650 सीट्स हैं .पटना कॉलेज में 600 ,बीएन कॉलेज में 600 और 400 सीट्स वाणिज्य महा-विद्यालय में और 250 सीट मगध महिला कॉलेज में हैं.

Share This Article