दो नाबालिग लड़की का अपहरण

City Post Live - Desk

# citypostlive जाले : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवो से दो नबालिग लड़की का अपहरण किए जाने संबंधित प्राथमिकी लड़की के परिजनों ने दर्ज कराया है। प्राथमिकी काण्ड संख्या 178/18 के अनुसार थाना क्षेत्र के उत्तर पूर्व क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय लड़की का अपहरण किए जाने संबंधित प्रथमिकी अपहृता के पिता ने जाले थना में दर्ज कराया है। जिसमे मस्सा गांव के मो. अब्दुल मजीद के पुत्र मो. अजीम व इसके माता-पिता समेत तीन को अभियुक्त बनाया है। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र के एक गांव के 16 वर्षीय लड़की का अपहरण किए जाने संबंधित प्राथमिकी काण्ड संख्या 179/ 18 लड़की के दादा ने दर्ज कराया है। इन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि बीते शुक्रवार को इनकी पोती राढ़ी वाजार खरीदारी करने गई थी। जहां पुराव से खड़ा संजय का पुत्र रौशन कुमार इसके पोती को जवरण टेम्पो में खींच कर बैठा लिया व दक्षिण की ओर लेकर फरार हो गया।

Share This Article