योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुखिया पर गंभीर आरोप

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : प्रखंड के नयागांव पूर्वी पंचायत में 5वीं वित्त आयोग के करीब 8 लाख 55 हजार 100 की राशि से घटिया निमार्णाधीन नाले की जांच नहीं किये जाने पर लोगों में आक्रोश है। करीब 8 लाख 55 हजार 100 की लागत से मो. रेजुलाह के घर से मो. ईलाही के घर तक नाले के घटिया निर्माण को लेकर वहां के वार्ड नंबर 5 की सदस्या मो. कीमा खातून ने 8 नवम्बर 2018 को बीडीओ महेश चन्द्र को एक आवेदन देकर जांच कराने की मांग की थी। आवेदन के आलोक में अभी तक जांच नहीं होने से वार्ड सहित लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में पुन: वार्ड सदस्या ने 22 नवम्बर को बीडीओ से अविलंब जांच कराने की मांग की। दिये गये आवेदन में निमार्णाधीन नाले में घटिया 3 नम्बर की आधे वाली ईट के टुकड़े से जोड़ाई और एक इंच ढलाई का आरोप लगाया गया है। इधर संबधित शिकायत आवेदन के आलोक में जेई रमण कुमार झा ने 8 नम्बर को हीं पड़े आवेदन पर जांच के दौरान घटिया निर्माण पर नाराजगी जाहिर की तथा ग्रामीणों के आपत्ति पर क्वालिटी कंट्रोल से जांच कराने का आश्वासन दिया था। वाबजूद नाले का घटिया निर्माण कार्य जारी है। वहीं पंचायत सेवक ने 23 नवम्बर को बीडीओ को एक आवेदन में निर्माण कार्य की कागजी प्रक्रिया के बाद एक लाख रुपये एडवांस के रूप में निकासी कराकर मुखिया मो. रिजवान स्वंय राशि लेकर अपने स्तर से नाले के घटिया निर्माण कराये जाने की जांच कराने तथा मापी पुस्तिका भरे जाने पर रोक लगाने की मांग की है, लेकिन अभी तक पहल नहीं की गयी है। इस संबंध में जेई से पूछे जाने पर बताया कि क्वालिटी कंट्रोल से जांच शीघ्र होगी। बीडीओ ने कहा कि जांच की प्रक्रिया चल रही है। मापी पुस्तिका पर रोक लगा दी गयी है। इस संबंध में मुखिया से बात-चीत के पहल का प्रयास विफल रहा।

Share This Article