बाइक-पिकअप टक्कर में दो गंभीर

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के नन्दापट्टी चौक पर रविवार को बाइक और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार सुहथ गांव निवासी संतोष ठाकुर, राम विलास ठाकुर एवं एक सात वर्षीय बच्चा राम कुमार ठाकुर ने तेज रफ्तार में जा रहा था। इसी बीच अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकप गाड़ी ने सामने से ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने तीनों जख्मी को ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर दो जख्मी संतोष, एवं राम विलास को बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। सूचना पाते ही बहेड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों गाड़ी सहित पिकप ड्राइवर को अपने कब्जे में कर लिया है।

Share This Article