सर्वभौमिक मूल आय को योजना से जोड़े : प्रो. हिमांशु

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘सार्वभौमिक मूल आय की प्रासंगिकता और भारत’ था। विचार व्यक्त करते हुए प्रो. हिमांशु शेखर ने कहा कि भारत में गरीबी की सतत समस्या के निराकरण में सार्वभौमिक मूल आय की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसे वर्तमान में चल रहे समाजिक सुरक्षा योजनाओं के बदले नहीं बल्कि उनके साथ-साथ लागू किया जाना चाहिए। भ्रष्टाचार के निवारण की दिशा में भी यह एक सशक्त प्रयास सिद्ध होगा। इस मौके पर प्रो. विजय कुमार यादव, प्रणतारति भंजन, सुजीत साफी, जगन्नाथ कुमार, खुशबू, अदिति, शिवम, कंचन सहित अन्य लोग शामिल थे।

Share This Article