बलात्कारियों को ऑन -द-स्पॉट मौत की सजा देनेवाले को पप्पू देंगे लाखों का ईनाम.
सिटीपोस्टलाईव:जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने जहानाबाद में एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों के साथ दुर्व्यवहार और बलात्कार करनेवालों को मौत की सजा ऑन -द-स्पॉट मिलना चाहिए .पप्पू यादव ने कहा कि बेटियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार करनेवालों को जो भी मौत की सजा देगा उसे उनकी पार्टी ईनाम देगी.पप्पू यादव ने कहा किया बलात्कारियों को कानून सजा देगा इसका इंतज़ार करने की बजाय उने ऑन -द-स्पॉट सजा देनी चाहिए .पप्पू यादव ने कहा कि बेटियों की रक्षा के लिए कोई अगर कानून को भी अपने हाथ में लेगा तो उनकी पार्टी उसके साथ कड़ी दिखेगी .
दूसरी तरफ पप्पू यादव के लिए एक बुरी खबर भी है.माकपा विधायक अजीत सरकार हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर अर्जी को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिए जाने से पप्पू यादव संकट में फिर से पड़ सकते हैं. पप्पू यादव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की जानकारी उन्हें मिली है और जब भी उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा वो जायेगें. गौरतलब है कि पटना हाई कोर्ट ने पप्पू यादव को सबूतों के अभाव पर बरी कर दिया था. माकपा के विधायक अजीत सरकार की 14 जून 1998 को पूर्णिया जिले में अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद पप्पू यादव को आरोपी बनाया था.