सड़क से 50 फुट दूर गिरी कार, सीट बेल्ट ने बचायी जान
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या- वार-गोला पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो ग्राम स्थित देवकी फ्यूल नामक पेट्रोल पम्प के पास शनिवार को तड़के करीब साढ़े 6 बजे एक मारुति स्विफ्ट कार हवा में कलाबाजी खाती हुयी सड़क से 50 फुट दूर जाकर पलटी खा गयी। उक्त वाहन पर सवार महिला चुटिया रांची निवासी निलजा कुजूर 51 वर्ष घायल हो गयी, जबकि उसके पति दीपक कुजूर को खरोच तक नहीं आयी। दीपक की प्राण-रक्षा कार की सीट-बेल्ट ने की। ग्रामीणों के सहयोग से घायल निलजा कुजूर को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया, जहां डा. पल्लवी सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा हेतु रिम्स भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रांची के अरगोड़ा निवासी सह सीसीएल के बेरमो स्थित खास महल कोनार परियोजना में माइनिंग विभाग में सीनियर मैनेजर के पद पर पदस्थापित दीपक कुजूर अपनी पत्नी के साथ मारुती स्विफ्ट संख्या जेएच 01 सीडी 1744 से रांची से चलकर ड्यूटी पकड़ने खास महल परियोजना बेरमो जा रहे थे कि लेपो स्थित देवकी फ्यूल नामक पेट्रोल पम्प के पास मारुती स्विफ्ट हवा में कलाबाजी खाते हुए 50 फुट दूर जाकर पलटी खा गयी, जिसके कारण उक्त कार में सवार उसकी पत्नी निलजा कुजूर घायल हो गयी। उक्त कार को चला रहे दीपक कुजूर को सेफ्टी बेल्ट ने सुरक्षा प्रदान की, जिसके कारण उन्हें जरा सी भी खरोच तक नही आया। दीपक कुजूर ने अपनी पत्नी के कहने पर घटना के कुछ समय पहले ही सेफ्टी बेल्ट पहने थे। अगर सेफ्टी बेल्ट नही पहनते तो कुछ भी हो सकता है, क्योंकि हवा में कलाबाजी खाती हुई सड़क से 50 फुट दूर जाकर उनकी कार पलटी खा गयी थी। इस घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पेटरवार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।