गिरिडीह में स्कूल बस की चपेट में आने से बच्ची की मौत, रोड जाम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर स्थित अटका चौराहा के पास शनिवार की दोपहर एक स्कूल बस की चपेट में आ जाने से एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर दिया। जाम स्थल पर स्कूल बस के प्रबंधक सुरेन्द्र महतो पहुंच कर वार्ता के बाद मुआवजे के रूप ढाई लाख रुपये दिये जिसमें एक लाख रुपये नगद व डेढ लाख चेक दिया गया। साथ ही साथ बगोदर पुलिस ने 51 सौ रुपये तथा बगोदर बीडीओ रवीन्द्र कुमार ने भी 51 सौ रुपये सहयोग राशि दिया। तब जाकर जाम हटा। वही बगोदर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अटका उपरबागी निवासी मनोज मंडल की 12 वर्षीय पुत्री दीपांशु कुमारी अटका चौराहा के पास रोड पार कर रही थी। इसी दौरान पश्चिमी दिशा से आ रही डीएवी मोती पब्लिक स्कूल मुंडरो के बस की चपेट में आ गयी, जिसे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही गई | जाम में माले के पवन महतो, भाजपा दिपु मंडल मुखिया जिवाधन मंडल, मनोहर लाल, रोहित मंडल, संतोष मंडल समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Share This Article