जनता की आंखों में धूल झोंक रही रघुवर सरकार : झाविमो
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने कहा है कि राज्य की रघुवर सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। पूर्व से बने फैक्ट्री एवं कम्पनी को हासिये पर चढ़ाकर ग्लोबल समिट का आयोजन कर नई कंपनियों को बुलाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रिंकी झा ने शनिवार को कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण फूड समिट में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि पहले के 56 एकड़ में बना फूड प्रोसेसिंग प्लान्ट बंद पड़ा है एवं नई कम्पनियों को ठगने का काम बदस्तूर जारी है। सरकार जनता के साथ-साथ पूंजीपतियों को भी झूठे सपने दिखा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में लगभग पूरी तरह तैयार दो पॉवर प्लान्ट को गर्त में ढकेल दिया गया। यह सरकार सिर्फ अपना झोली भरना जानती है। सरकार जनता के पैसों को कभी ग्लोबल समिट, तो कभी फूड समिट कराने के नाम पर पानी की तरह बहा रही है। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग को ठुकरा कर उनके ऊपर आज क्रूरतापूर्वक कार्यवाही सरकार द्वारा की जा रही है, जो कि अभिव्यक्ति की आजादी को छिनना है। कभी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने देश को गुलाम बनाया था, आज ऐसा प्रतीत होता है कि ईस्ट इंडिया का नाम बदल कर भाजपा कम्पनी कर दिया है, जो हमारे लोगों पर अत्याचार कर हर चीज के लिए गुलाम बनाना चाहती है।