खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किसानों को प्रति क्विंटल 200 रुपये बोनस देने के लिए सीएम को लिखा पत्र
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चालू वर्ष में 1,750 रुपये प्रतिक्विंटल न्यूनतम समर्थन पर धान खरीद मूल्य के अतिरिक्त संबंधित किसानों को प्रति क्विंटल 200 रुपये बोनस भुगतान करने के लिये खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने पत्र भेज कर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। राय ने इससे संबंधित संचिका योजना सह वित्त विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री की सहमति के लिए भेजने का अनुरोध किया है ताकि आगामी चार दिसंबर 2018 की कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सके। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा है कि वर्ष 2016-17 में सरकार ने जिन किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,470 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा है उन्हें 130 रुपये प्रति क्विंटल बोनस राशि का भुगतान हुआ है। 2017-18 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,550 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित था। उस वर्ष किसानों को 150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस का भुगतान हुआ। इन दोनों ही वर्षों में क्रमशः 26.93 करोड़ रुपये और 31.92 करोड़ रुपये का बोनस भुगतान हुआ है। वर्ष 2016-17 में 2,07,137 मी. टन और 2017-18 में 2,13,168 मी. टन धान की खरीद राज्य सरकार द्वारा स्थापित धान खरीद केन्द्रों के माध्यम से हुई। इन वर्षों में धान खरीद केन्द्रों की संख्या क्रमश 575 और 507 थी। चालू वितीय वर्ष में भारत सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1,750 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। राज्य सरकार ने इस वर्ष प्रति प्रखंड मात्र एक धान खरीद केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। अभी तक खोले जाने वाले कुल धान अधिप्राप्ति केन्द्रों की संख्या 239 है जो पूर्ववर्ती वर्षों की तुलना में आधा से भी कम है। परिणाम स्व़रूप किसानों को धान बेचने के लिये प्रखंड में खोले गये खरीद केन्द्र तक आने के लिये लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। इसे ध्यान में रखते हुये खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री से किसानों कोप्रति क्विंटल कम से कम 200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि बोनस के रूप में भुगतान करने पर सहमति देने का अनुरोध किया है।