रेल यात्री कृपया ध्यान दें, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर की ट्रेनों के रूट -टाइम में बड़ा बदलाव

City Post Live

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर की ट्रेनों के रूट -टाइम में बड़ा बदलाव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सफ़र करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक जरुरी सूचना है. रविवार 2 दिसंबर को कई ट्रेनों का टाइम टेबल बदल गया है. अगर आपने ये खबर नहीं पढ़ी तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. पूर्व मध्य  रेलवे के अनुसार रविवार 2 दिसंबर को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के घोसवर स्टेषन पर दोपहर 12.00 बजे से 18.30 बजे तक एवं गौराल स्टेशन पर 12.00 बजे से 17.30 बजे तक पैदल उपरिपुल के गर्डर की स्थापना के मद्देनजर रेल परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कारण इन स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का परिचालन के लिए नई जानकारी दी गई है.रेलवे के अनुसार  इस दौरान गाड़ी संख्या 63265/63266 मुजफ्फरपुर-पाटलीपुत्र-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी पूर्णतः रद्द रहेगी. जबकि कुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है.

इन गाड़ियों के परिचालन और रूट में हो गई है तबदीली –

 गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 330 मिनट देर से खुलेगी.

 गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस जयनगर से 360 मिनट देर से खुलेगी.

 गाड़ी संख्या 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट देर से खुलेगी

 गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर से 320 मिनट देर से खुलेगी.

 गाड़ी संख्या 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस छपरा से 230 मिनट देर से खुलेगी.

 गाड़ी संख्या 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से 150 मिनट देर से खुलेगी

 गाड़ी संख्या 15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 80 मिनट देर से खुलेगी.

 दिनांक 01.12.18 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस टाटा से 260 मिनट देर से खुलेगी.

 दिनांक 30.11.2018 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर रेल क्षेत्राधिकार में 220 मिनट नियंत्रित करके चलायी जाएगी.इसी तरह से  दिनांक 01.12.2018 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैषाली एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर रेल क्षेत्राधिकार में 275 मिनट नियंत्रित करके चलायी जाएगी. दिनांक 01.12.2018 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर रेल क्षेत्राधिकार में 250 मिनट नियंत्रित करके चलायी जाएगी. दिनांक 01.12.2018 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को बरौनी और मुजफ्फरपुर के बीच 60 मिनट नियंत्रित करके चलायी जाएगी. दिनांक 01.12.2018 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस को छपरा और हाजीपुर के बीच 170 मिनट नियंत्रित करके चलायी जाएगी.

Share This Article