गोलियों का चालन कर 10 लाख की लूट से व्यवसाइयों में दहशत

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ में बीती रात हवाई फायरिंग कर चाकू के बल पर एक व्यवसायी से 10 लाख रूपये की राशि लूट लिये जाने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कुछ भी नहीं लगा है। वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने लहेरियासराय, विश्वविद्यालय, नगर समेत कई ओपी थानाध्यक्षों की एक टीम गठित कर अपराधियों को पकड़े जाने का निर्देश दिया है। वहीं दर्जनों व्यवसाइयों ने आज वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर कहा है कि वह दशहत में हैं। अपराधियों की धर-पकड़ की जाय। सनद रहे कि जुरावन सिंह मुहल्ले में के.के रोड स्थित अग्रवाल टेÑडर्स के मालिक पंकज अग्रवाल अपनी दुकान से देर शाम अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बंगलागढ़ पहुंचे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर कर धक्का देकर नाले में गिरा दिया और उसका बैग छीन लिया और फायरिंग करते हुए चलते बने।

Share This Article