बरौनी रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की मिली धमकी,इलाके में मचा हडकंप

City Post Live - Desk

बरौनी रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की मिली धमकी,इलाके में मचा हडकंप

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बरौनी से बड़ी खबर आ रही है जहाँ बेगूसराय के बरौनी रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इलाके में हडकंप मच गया है. खबर की जानकारी मिलते ही रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने तुरंत बरौनी जंक्शन पहुँच कर सुरक्षा का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान GRP और RPF और डॉग स्कॉयड की भी मदद ली गई. सूत्रों के मुताबिक़ धमकी देने की बात रेलवे की शौचालय के दिवार पर लिखी गई थी. बता दें कि इससे पहले12 दिसम्बर को भी भागलपुर रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की घमकी दी गई थी.  इसके बाद भागलपुर के जोनल आईजी सुशील खोपड़े के निर्देश के बाद स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

 

 

बहरहाल इस मामले में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह धमकी किसने दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पायेगा कि आखिर बरौनी रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी कहा से आई है.

यह भी पढ़ें – विधान सभा पहुँच गए हैं तेजप्रताप यादव, धोती कुर्ता पहने तेजप्रताप पर टिकी सबकी नजर

 

 

 

Share This Article