पूर्व डिप्टी मेयर हत्याकांड में बीजेपी विधायक को राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की डिस्चार्ज अर्जी
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के झरिया से बीजेपी विधायक संजीव सिंह की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। हत्या के एक मामले में जेल में बंद बीजेपी विधायक को कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक संजीव सिंह झारखंड के धनबाद के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी हैं। इस मामले में वे न्यायिक हिरासत में जेल में है। और फिलहाल उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली है कोर्ट ने उनकी डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी है। विधायक संजीव सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में 11 अप्रैल 2017 से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
विधायक की ओर से कोर्ट में सितंबर 2017 को ही डिस्चार्ज का आवेदन दाखिल किया गया था और उस समय से कोर्ट में यह आवेदन सुनवाई के लिए लंबित था। इस मामले के अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है। केवल संजीव सिंह का आवेदन लंबित था। आपको बता दें कि इस बहुचर्चित हत्याकांड के मामले में जिला एंव सत्र न्यायाधीश 14 आलोक कुमार दूबे की कोर्ट में आरोपी विधायक की डिस्चार्ज अर्जी पर बहस हुई जिसे कोर्ट ने ट्रायल योग्य करार देते हुए विधायक को आरोप मुक्त करने से इनकार कर दिया।
धनबाद से नीरज कुमार की रिपोर्ट