“नीतीश जी ने बेशर्मी का मोटा कंबल ओढ़ा हुआ है,सुप्रीम कोर्ट की फटकार से भी लज्जित नहीं होते”- तेजस्वी

City Post Live - Desk

“नीतीश जी ने बेशर्मी का मोटा कंबल ओढ़ा हुआ है,सुप्रीम कोर्ट की फटकार से भी लज्जित नहीं होते”- तेजस्वी

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि – नीतीश जी ने बेशर्मी का इतना मोटा कंबल ओढ़ा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार से भी लज्जित नहीं हो रहे.”  इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि -“सरकार के अमानवीय कृत्य को उजागर करने के लिए राजद आज राजभवन मार्च करेगी.”

 

 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि -“नितीश जी बेशर्मी का इतना मोटा कंबल ओढें हुए है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार से भी लज्जित नहीं हो रहे. चाचा जी, आपके संरक्षण में बच्चियों के साथ हुए जघन्य जनबलात्कार शर्मनाक ही नहीं बल्कि दर्दनाक और ख़ौफ़नाक भी है. सरकार के अमानवीय कृत्य को उजागर करने के लिए आज राजभवन मार्च करेंगे.” बता दें बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. इस बीच भारी हंगामे के बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष हर तरफ से सरकार को घेरने में लगी हुई है. वहीँ राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं.

 

 

वहीँ पूर्व CM राबड़ी देवी ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने कहा है कि-“मुजफ्फरपुर मामले में सरकार का कारनामा उजागर हो गया है. सरकार सभी को बचाने में लगी रहती है. उन्होंने कहा कि विधायक रंगदारी मांग रहे हैं. नीतीश कुमार और सुशील मोदी ही रंगदारी मंगवाते हैं. सरकार हर मोर्चे पर विफल है.”

यह भी पढ़ें – पटना पहुंचे तेजप्रताप यादव, तलाक की अर्जी पर आज होगी पहली सुनवाई 

Share This Article