पटना पुलिस की बड़ी उपलब्धि, गूगल मैप के जरिये अगवा शख्स को किया बरामद

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव:  डिजिटल इंडिया के दौर में आज जहाँ हर चीज़ बेहद आसन हो गई है वहीँ पटना पुलिस भी इसके लाभ से वंचित नहीँ है| पटना पुलिस की टीम ने गूगल मैप के जरिये एकअगवा शख्स को बरामद कर लिया है| ख़बरों के मुताबिक उपेन घोष को पटना के ही अरुण कुमार ने ही  2 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण 10 दिनों से बंधक बना कर रखा था जिसे पटना पुलिस ने जक्कनपुर थाना के मारुति नगर से उपेन को बरामद किया| इसके साथ ही आरोपी अरूण को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उपेन घोष पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना के बेलबारी का रहने वाला है जो कि रेडिएशन कंपनी में काम करते हैं| पटना पुलिस ने हाईटेक तकनीकी का इस्तेमाल करके बेहद बेहतरीन तरीके से इस केस को सोल्व कर दिखाया है|

Share This Article