JDU MLA ने मांगी रंगदारी, तेजस्वी बोले – नीतीश जी,अपने गुंडे MLA पर FIR करवाइए, नहीं तो मुझे जानते है ना?
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने जेडीयू के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय पर 50 लाख रूपये रंगदारी मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाकर राजनीति को गरमा दिया है.आरोपी अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय गोपालगंज के कुचायकोट से जेडीयू के विधायक हैं. अब इस मामले पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वविटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि Crime और Corruption के समझौते की पुरज़ोर धज्जियां जेडीयू नेता उड़ा रहा है.
पटना के उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी अखिलेश कुमार जायसवाल ने शास्त्रीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विधायक द्वारा उनसे पहले भी पार्टी फंड के नाम पर 20 लाख रूपये ले चुके विधायक ने अपने एक आदमी के द्वारा उन्हें कॉल कर कहा कि गोपालगंज में तुम्हारा बहुत काम चल रहा है. यह बिना मेरे सहयोग के संभव नहीं है. अगर सुरक्षा चाहते हो तो 50 लाख रूपये दो.व्यापारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा कर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाईं है.
इस मामले में तेजस्वी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा — आदरणीय नीतीश जी, शर्म पकड़-बेशर्मी छोड़िए. देखिए आपका पाला हुआ बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडे सरेआम कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD को हत्या की धमकी, टेंडर का साढ़े तीन प्रतिशत और 50 लाख रंगदारी की मांग कर आपकी और आपके कथित Crime और Corruption के समझौते की पुरज़ोर धज्जियाँ उड़ा रहा है.
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा — नीतीश जी, आपका और आपके दल का असली गुंडई चरित्र खुलकर जनता के सामने आ रहा है. अब जल्दी से अपने गुंडे विधायक पर FIR करवाइये नहीं तो आप मुझे जानते है ना? आपको छुपने नहीं दूँगा. ऐसे ही मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड में मुँह छिपाते घुम रहे थे.नीतीश जी, आपका और आपके दल का असली गुंडई चरित्र खुलकर जनता के सामने आ रहा है. अब जल्दी से अपने गुंडे विधायक पर FIR करवाइये नहीं तो आप मुझे जानते है ना? आपको छुपने नहीं दूँगा.ऐसे ही मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड में मुँह छिपाते घुम रहे थे.अंतरात्मा बाबू, अब अपने MLA को जेल में डलवाइए’.
आदरणीय नीतीश जी, शर्म पकड़-बेशर्मी छोड़िए. देखिए आपका पाला हुआ बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडे सरेआम कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD को हत्या की धमकी, टेंडर का साढ़े तीन प्रतिशत और 50 लाख रंगदारी की मांग कर आपकी और आपके कथित Crime और Corruption के समझौते की पुरज़ोर धज्जियाँ उड़ा रहा है.गौरतलब है कि नीतीश कुमार आज कल हर जगह अपनी सभाओ में थ्री सी की बात कर रहे हैं. जिसमें क्राईम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करने की वे बात कह रहे हैं. वही तेजस्वी ने उनके विधायक द्वारा रंगदारी मांगे जाने की इस घटना को आधार बनाकर नीतीश कुमार के थ्री सी में से दो सी यानी क्राईम और करप्शन पर जोरदार हमला किया है.