पानी-पानी हुई राजधानी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : सोमवार की सुबह में हुई कुछ देर की बारिश ने राजधानी को पानी पानी कर दिया. कुछ देर की बारिश ने घंटों तक राजधानी वासियों को परेशान करके रखा. कुछ मिनट की हल्की बारिश में ही शहर में जगह-जगह जलजमाव कीस्थिति उपन्न हो गई. नाले की सफाई के बाद सड़क से कचरा नहीं उठाव होने से सड़कों पर कीचड़ फैल गया.लोग इन्ही कचरों पर चलने को मजबूर हुए. स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हुए. सुबह में कुर्जीमोड़ के पास लोयला हाई स्कूल के सामने का जल जमाव हो गया. सड़क पर घुटने भर पानी से होकर आसपास के स्कूलों के छात्रों को आना-जाना पड़ा.

सडकों पर फैली कीचड़-पानी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. मंदिरी नाला रोड सहित कई अन्य इलाकों का हाल और भी बुरा था जहाँ नाले के कचरे को निकाल कर सड़क पर रख दिया गया था. बारिश में सारा कचरा रोड पर पसर गया. बारिश के कारण उड़ाही के समय सड़क किनारे निकाला गया कचरा वापस नाले में जाने लगा है.गौरतलब है कि राजधानी में अक्सर अंतिम समय में यानी मानसून के आने के ठीक पहले नगर निगम  नालों की सफाई का काम शुरू करता है और नाले से कचरा निकाल कर सड़क पर छोड़ देता है., नाला निर्माण के नाम पर सड़कों की खोदाई करके छोड़ देने, कई स्थानों पर कंक्रीट की सड़क की खोदाई कर

नाले और सड़क के निर्माण नहीं होने से सड़क पर कीचड़ फैल जाने से लोगों  का आना-जाना मुश्किल हो गया है. पटना नगर निगम के वार्ड 11 की वशिष्ठ कॉलोनी की हालत दयनीय है. बारिश होते ही सड़क पर कीचड़ पसर गया है और  गाड़ियों का आना-जाना बंद है.

Share This Article