तेजप्रताप की तलाक की अर्जी पर सुनवाई कल, सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचेगे तेजप्रताप?
सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की जो अर्जी कोर्ट में लगाई है, उस पर कल सुनवाई होनी है. तेजप्रताप की इस अर्जी पर कोर्ट की क्या मर्जी होगी इसपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यह कल सुनवाई के बाद हीं पता लग पाएगा कि कोर्ट तेजप्रताप के तलाक की अर्जी को मंजूर करेगा या खारिज करेगा. इस बीच यह सवाल बड़ा है कि इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद लगातार अपने घर से दूरे वृंदावन में डेरा जमाए तेजप्रताप यादव क्या सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए कल कोर्ट पहुंचेंगे?
सूत्रों के मुताबिक़ तेजप्रताप इस सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए कल कोर्ट पहुंच सकते हैं. हांलाकि वे वैशाली के महुआ सीट से राजद के विधायक भी हैं और बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए सदन नहीं पहुंचे हैं. पटना के सिविल कोर्ट स्थित परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश उमा शंकर द्विवेदी के कोर्ट में तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल है. इस अर्जी में क्रूरता के आधार पर तेजप्रताप यादव ने तलाक मंजूर करने की गुहार कोर्ट से लगाई है. इस अर्जी के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि तेजप्रताप यादव परिवार के समझाने के बाद मान जाएंगे और अपनी अर्जी वापस लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले 27 दिनों से जारी घटनाक्रम के बीच उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वो तलाक के अपने अटल फैसले पर कायम रहे. 29 नवंबर को पटना के सिविल कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है और सबकी नजरें कोर्ट पर ही आ टिकी हैं. कल कोर्ट में क्या तेजप्रताप यादव की अर्जी मंजूर की जाएगी या फिर खारिज इस पर सभी की नजरे हैं.
सूत्र बताते हैं कि तेजप्रताप यादव गुरुवार को पटना के सिविल कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई के लिए सीधे वहीं पहुंचेंगे. और अपना पक्ष रखेंगे.29 नवंबर को पटना के सिविल कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है और सबकी नजरें कोर्ट पर ही आ टिकी हैं. कल कोर्ट में क्या तेजप्रताप यादव की अर्जी मंजूर की जाएगी या फिर खारिज इस पर सभी की नजरे हैं. बिहार में लगातार सुर्खियों में बना रहने वाले इस तलाक प्रकरण पर सबकी निगाहें हैं. सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर तेजप्रताप के तलाक पर कोर्ट का क्या रूख होगा और क्या कोर्ट उनकी अर्जी मंजूर करेगी. उधर परिवार खासकर मां राबड़ी देवी को बेटे के लौटने का बेसब्री से इंतजार है और उम्मीद है कि कल कोर्ट की सुनवाई के बहाने हीं सही राबड़ी की यह उम्मीद पूरी होगी.
यह भी पढ़ें – 30 नवंबर को होगा बिहियां कांड के दोषियों की सजा का एलान,कोर्ट ने 20 लोगों को दोषी करार दिया