तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री पर कसा तंज,कहा-“सीबीआई के यहां क्या पका रहे थे सुशील मोदी”
सिटी पोस्ट लाइव : अपने राजनीति के कम उम्र में ही सता पक्ष को अपने जवाबो से चुप करानेवाले भूतपर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर ट्वीटर के जरिए जोरदार हमला किया है. उन्होंने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि -“क्या सुशील मोदी ,सीबीआई के यहाँ चपरासी का काम करते थें”. तेजस्वी यादव ने यह बयान सुशील मोदी के उस ब्यान पर दिया है जिसमे मोदी ने करोड़ो रूपये के मालिक होने का आरोप लगाया था .
तेजस्वी ने सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की -“विपक्ष की कोशिश रहती है की गरीबो के आवाज को दबा दे .लेकिन हम गरीबों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे.” तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में एक अंग्रेजी साइट की खबर को पोस्ट करते हुए अंग्रेजी में ही ट्वीट किया. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए पूछा कि वे बताएं कि वे सीबीआई के यहां क्या पका रहे थे. तेजस्वी ने प्रहार करते हुए कहा की सुशील मोदी सीबीआई के यहाँ वाचमैन थे,सफाई कर्मी थे ,या फिर उनके यहाँ वे कैंटीन में काम करते थें. अगर वे ये सभी काम नहीं करते थें तो वो सीबीआई दफ्तर में क्या कर रहे थें. वे कौन सा रिश्ता से सीबीआई के दफ्तर में थे.”
बता दें तेजस्वी प्रसाद ने एक अंग्रेजी साईट के न्यूज को शेयर करते हुए एक शीर्षक दिया है -पीएमओ, राकेश अस्थाना और सुशील मोदी ने एक साथ मिल कर लालूजी पर एक किताब लिखा है. आपको बताते चले की हाल ही में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू लीला नाम से एक किताब प्रकाशित किया था. वहीं तेजस्वी प्रसाद ने विधि-व्यवस्था के मामले पर भी सरकार को कोसा .उन्होंने कहा की यहाँ महिलाएं अब सुरक्षित नही हैं. रोज अपहरण एवं ह्त्या की घटनाए घट रही है. तेजस्वी ने कहा की सुप्रीम कोर्ट को मैं धन्यवाद देता हूँ . कोर्ट ने इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री को फटकार लगाई. अब कोई भी न्याय का कार्य बिना कोर्ट के फटकार के नही होता है. क्या यही सुशासन की सरकार है. मुजफ्फर शेल्टर होम मामले में नीतीश कुमार अभी भी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें – तेजप्रताप यादव के तलाक पर बोले तेजस्वी, कहा-“दोनों वयस्क हैं,उन्हें ही फैसला करने दीजिए”