22 साल बाद रणजी मैच खेल रहा बिहार, सिक्किम की टीम से है मुकाबला

City Post Live - Desk

22 साल बाद रणजी मैच खेल रहा बिहार, सिक्किम की टीम से है मुकाबला

सिटी पोस्ट लाइवः दो दशक से भी ज्यादा के अंतराल के बाद बिहार क्रिकेट के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. पिच पर पसीना बहाने वाले बिहार के क्रिकेटरों की उम्मीदों से बोझिल आंखों में एक आस है. एक खुशी है उस रास्ते के खुल जाने का जो भारतीय क्रिकेट टीम तक जाती है. 22 सालों बाद आज बिहार रणजी मैच खेल रहा है.

 

बिहार का मुकाबला सिक्किम की टीम से है. राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में 22 साल बाद आज रणजी ट्राफी का मैच खेला जा रहा है. बिहार और सिक्किम के बीच आज पहला मुकाबला है. लंच तक बिहार की टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. फिलहाल क्रीज पर विकास रंजन और आशुतोष अमन बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

 

 

बता दें इस मैच को देखने के लिए फ्री पास की व्यवस्था की गयी है. बगैर पास के कोई भी व्यक्ति मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकता. आम लोगों को मैच देखने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है. फ्री एंट्री पास मोइनुल हक स्टेडियम के बीसीए कार्यालय से मिल रहा है.आज से शुरु मैच 1 दिसंबर तक बिहार और सिक्किम के बीच खेला जायेगा. विगत वर्ष क्रिकेट में मान्यता नहीं मिलने से  बिहार क्रिकेट के लिए निराशा का दिन था. लेकिन आज से एक बार फिर मैच शुरु होने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है.

यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार ने टीवी वालों पर फोड़ दिया ‘नीच’ विवाद का ठीकरा, कहा-“सब उनकी गलती”

Share This Article