श्माया मंदिर में अखंड नवाह यज्ञ शुरू

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : मार्गशीर्ष (अग्रहण) कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि को इस वर्ष श्रीरमेश्वरी श्यामा मंदिर में नवाह यज्ञ प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम कलश शोभा यात्रा निकाली गई और श्यामा न्यास समिति के द्वारा श्यामा संदेश स्मारिका का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, कमलाकांत झा, प्रो. विनोद कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे। नवाह यज्ञ के विधान की शुरूआत लगभग 11:30 बजे दिन में हुई। जब श्यामा मंदिर के सामने घंटा घर के निकट हवन वेदी पर मंदिर के प्रधान पुजारी डॉ. प्रेमानंद झा सहायक पुजारी पं. शरद कुमार झा के साथ पहुंंचे। वहां पर उन्होंने सबसे पहले वेदी पूजन किया और उसके बाद अग्नि स्थापित कर हवन प्रारंभ किया। प्रधान पुजारी डॉ. झा की हवन में आहुति देने के पश्चात सहायक पुजारी पं. शरद कुमार झा ने हवन किया। उसके बाद अन्य पंडितों ने हवन कार्य को प्रारंभ किया। तीन बार हवन कुंड की प्रदक्षिणा कर सहायक पुजारी पं. झा संकीर्तन के लिए बने मंच के निकट पहुंचे और मंच व वाद्य यंत्रों के पूजन के साथ मौके पर उपस्थित कीर्तन मंडली के सदस्यों को तिलक लगाया। इस मौके पर पं. झा के साथ ज्योतिषी अच्युतानंद झा, विनोद कुमार झा आदि उपस्थित थे। मंच पूजन के पश्चात सहायक पुजारी मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और मां श्यामा की आरती की। आरती के पश्चात अपराधक्षमा स्त्रोत पाठ के बाद जैसे ही मंदिर पर भक्तों ने ‘जय श्यामा माई श्यामा माई श्यामा माई जय श्यामा माई’ का उद्घोष किया। संकीर्तन के लिए बनाये गये मंच पर वाद्य यंत्रों के साथ स्वर लहरियां गंूज उठी। जो जहां था वहीं से मां श्यामा के इस मंत्र का मानो जप करने लगा। संकीर्तन मंडली में पारस पंकज, डॉ. ममता ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, काशीनाथ झा किरण, छलिया यादव आदि के साथ तबला पर हीराकांत झा, कैसियो पर इंद्रकांत झा और पैड पर बिन्दु पासवान आदि शामिल थे। यह नवाह यज्ञ आगामी 6 दिसम्बर को समाप्त होगा।

Share This Article