नौकरी पाने की बजाय नौकरी देने की क्षमता बनावें : डॉ. चौधरी

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : शंकरा ग्रुप आॅफ इंस्टिच्युशन, जयपुर के चेयरमैन डॉ. संत कुमार चौधरी ने कहा कि स्वयं उद्यमिता आज की जरूरत है। युवा सिर्फ नौकरी प्राप्त करने वाले न बने, बल्कि नौकरी देने वले बने। आज मात्र 8 प्रतिशत संस्था ही सरकारी है। डॉ. चौधरी दरभंगा शहर के पश्चिमी दिग्घी मुहल्ले में विद्य भवन में एपेक्स फाउंडेशन और युनेस्को क्लब आॅफ दरभंगा सिटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘वर्तमान संदर्भ में कैरियर काउंसलिंग’ विषय पर विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास तथा खुशहाली की रीढ़ है। इस मौके पर कोलकाता के रंजन कुमार झा ने कहा कि सभी व्यक्तियों में अपनी नैसर्गिक क्षमता एवं अभिरूची होती है। इस मौके पर विशाल गौरव, डॉ. आर.एन चौरसिया आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिला विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार झा ने की। अतिथियों का स्वागत डॉ. के.के चौधरी, धन्यवाद ज्ञापन निशा झा और संचालन राकेश कुमार चौधरी व ज्योति कुमारी ने किया।

Share This Article