मोदी का लालू पर हमला,कहा एक कैदी तय करेगा उसका इलाज़ कहाँ होगा

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: राजद प्रमुख लालू यादव को अचानक दिल्ली के एम्स से रिम्स शिफ्ट किये जाने पर राजनीति सियासी तेज हो गई है| लालू यादव ने एक तरफ जहाँ इसे राजनीतिक साजिश बताया वहीं सुशील मोदी ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि “कैदी तय करेगा कि इलाज कहां कराना है या मेडिकल बोर्ड तय करेगा, लालू इलाज कराने नहीं बल्कि राजनीति करने के लिए AIIMS में रहना चाहते हैं”| गौरतलब है कि कि सोमवार को एम्स ने लालू को डिस्चार्ज कर  रांची के रिम्स में शिफ्ट करने के लिए भेज दिया गया है जहाँ डॉक्टरों द्वारा उनकी तबीयत ठीक बताई गई है| जेल प्रशासन के अनुसार लालू से मिलने का दिन पूर्व की तरह गुरुवार ही होगा|

Share This Article