बोकारो : पुलिस वाला बताकर वृद्धा से छीने 3.5 लाख के गहने
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: चास थाना क्षेत्र के तारानगर निवासी पुष्पा रानी मंडल ( 65)से अपराधियों ने दोनों हाथों से सोने का बाला और गर्दन से चेन की छिनतई कर ली। घटना के संदर्भ में तारानगर निवासी समाजसेवी मनोज सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुष्पा रानी मंडल विजय मेडिकल वाली गली से घर जा रही थी। उसी दरम्यान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे। उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताया, जिससे महिला थोड़ा घबरा सी गयी। उसकी इसी घबराहट का नाजायज फायदा उठाते हुए उनलोगों ने उसे चारों तरफ से घेरते हुए उसके दोनों हाथों से सोने का बाला और गर्दन से चेन की छिनतई कर ली। इसके बाद जब वे कान की बाली छीनने लगे तो वृद्धा की शोर के बाद पड़ोस की महिलाओं की चिल्लाहट पर चारों बदमाश मौके से भाग निकले। मनोज ने बताया कि घटना के बाद तुरंत चास पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी, डायल 100 पर भी काल किया गया, लेकिन शाम के छह बजे तक घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। छीने गये गहनों की कीमत लगभग साढे तीन लाख रुपये बतायी जा रही है। उधर, छितनई की घटना से बदहवास वृद्धा काफी दर तक नीचे गली में पुलिस से मदद की आस में बैठी रही, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी सफलता पुलिस को नहीं मिल सकी थी।