सहरसा : दिव्यांगों के शिकायत निवारण के लिए बुधवार को लगेगा चलंत न्यायालय

City Post Live - Desk

सहरसा : दिव्यांगों के शिकायत निवारण के लिए बुधवार को लगेगा चलंत न्यायालय

सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को राज्य निःषक्तता आयुक्त डा० शिवाजी कुमार दिव्यांग जनों की शिकायतों के निष्पादन एवं उन्हें अधिकार संपन्न करने के लिए सहरसा स्टेडियम में चलंत न्यायालय लगा रहे हैं। इस न्यायालय में जहां ऑन द स्पॉट दिव्यांगों की समस्याओं का निष्पादन होगा वहीं, उन्हें उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस न्यायालय में अन्य कार्यों के अतिरिक्त दिव्यांग जनों को सारथि योजना के तहत मात्र 390 रूपए का शुल्क लेकर ड्राइविंग लाइसेंस भी दिए जाएंगे।

एम.वी.आई.संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के अभ्यर्थी अपना उम्र प्रमाण-पत्र, आवासीय पता का प्रमाण-पत्र तथा ब्लड ग्रूप का प्रमाण-पत्र लेकर आएंगे। उम्र प्रमाण-पत्र में मैट्रिक का प्रमाण-पत्र मान्य होगा। किंतु यदि अभ्यर्थी आठवां या पांचवां तक ही पढ़ा हो तो उन्हीं कक्षा में दिया गया उम्र प्रमाण-पत्र साथ लेकर आएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस के अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। चलंत न्यायालय में दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। जाहिर तौर पर दिव्यांगों के हितार्थ यह पहला बड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम की सफलता से दिव्यांगों को बहुतों लाभ मिलेंगे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article