सीएम केजरीवाल से मिलने धर्मगुरुओं के साथ जा रहे युवक के पास से मिला जिंदा कारतूस
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ जा रहे युवक के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस बरामद किया। दरअसल कुछ मुस्लिम धर्मगुरू दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहे थे। धर्मगुरूओं के प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक युवक के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान जिंदा कारतूस बरामद किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम केजरीवाल के पास जाने से पहले दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनकी जांच की गयी। जांच के दौरान धर्मगुरूओं के साथ जा रहे एक 39 वर्षीय युवक के पास से जिंदा कारतूस मिला।
पुलिस ने उस युवक को आम्र्स एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान इमरान के रूप में हुई है। युवक की मंशा क्या थी यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन युवक ने अपनी सफाई में कहा किउसे यह कारतूस मस्जिद के दानपात्र में मिली थी। उसे इसने अपनी पर्स में रख लिया था और फिर भूल गया था। गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल पर हमले हो चुके हैं। कुछ दिन पहले हीं एक युवक ने दिल्ली सचिवालय में अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पावडर से हमला कर दिया था। हांलाकि स्पष्ट नहीं है कि जिंदा कारतूस ले जाने के पीछे युवक की मंशा क्या थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट