लालू यादव के समर्थन में उतरे जीतन राम मांझी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: लालू यादव को रिम्स भेजने के फैसले पर जीतन राम मांझी ने उनके समर्थन में उतरते हुए कहा है कि लालू प्रसाद को रांची भेजने का फैसला औचित्य नहीं है|लालू जी की हार्ट सर्जरी हो चुकी है, वे हृदय रोग से ग्रसित हैं| इतना ही नहीं, उनकी किडनी भी संक्रमित है| शुगर की बीमारी तो अलग ही है| यह भी कहना अप्रासंगिक नहीं होगा कि मनोवैज्ञानिक स्थिति को देखते हुए उनको मनोचिकित्सा की आवश्यकता है|  भारत सरकार दुराग्रह से प्रेरित होकर एम्स पर दबाव डालकर लालू प्रसाद को रांची भेजा जा रहा है| भारत सरकार के लिए यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि केन्द्र सरकार न्यायालय को भी प्रभावित कर जब अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण में 1989 को निष्प्रभावी बना सकते हैं, तो  फिर लालूजी के साथ दुराग्रह से प्रभावित होकर रांची भेजने का कार्य क्यों नहीं करेंगे| मांझी ने कहा कि मैं केन्द्र सरकार द्वारा या एम्स प्रशासन द्वारा लालू प्रसाद को रांची भेजने के आदेश की निंदा करता हूं एवं हर हाल में लालू प्रसाद के जीवन की रक्षा के लिए केन्द्र सरकार से मांग करता हूं कि उन्हें दिल्ली एम्स में ही रखा जाने का आदेश दें।

Share This Article