अग्निकांड में नगद सहित लाखों का सामान जला

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : लहेरियासराय स्थित बेलवागंज मुहल्ले में एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में आग लग जाने से करीब 30 लाख रूपये नगद सहित 80 लाख रूपये का सामान जल जाने की बात कम्पनी की ओर से बताई गई है। इस संबंध में बताया जाता है कि रात करीब 2 बजे आग लगी जिसे स्थानीय लोगों और अग्निशमन की मदद से 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

Share This Article