जब अपनी माता राबडी देबी को बिठाकर खुद ड्राइविंग सीट बैठे तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव : आज तेजस्वी यादव जैसे ही खुद ड्राइविंग सीट पर नजर आये मीडियाकर्मी उनकी तस्वीर लेने को उमड़ पड़े. ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव और आगे की सीट पर उनकी माता पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी. पहलीबार ऐसा नजारा दिखा तो तस्वीर लेने की होड़ मच गई. दरअसल,सोमवार को देर शाम तेजस्वी यादव के आवास 5 देशरत्न मार्च पर आरजेडी की बिहार विधानमंडल की डेढ़ घंटे बैठक चली. बैठक के बाद तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ एक शादी समारोह में निकल गए.
आज की आरजेडी विधानमंडल की बैठक में यह तय हुआ कि मंगलवार को सदन में बिहार में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा के सत्र में राजद अन्य मुद्दों को भी जोरदार ढंग से उठाएगा.आरजेडी प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने बताया कि बैठक में नीतीश सरकार की असफलता और बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था, लूट, अत्याचार, भ्रष्टाचार, बलात्कार, सरकारी खजाने में लूट और घोटाले पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी की मिलीभगत से लालू यादव को फंसाया, इस पर भी चर्चा हुई है.
आरजेडी ने यह भी निर्णय लिया है कि मंगलवार को सदन में बिहार की विधि-व्यवस्था को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया जाएगा. अगर सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो हमलोग बहस करने को तैयार हैं. अगर सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया जाएगा, तो सदन नहीं चलने देंगे. मंगलवार की सुबह 10 बजे महागठबंधन की बैठक होगी. फिर हम लोग आगे की रणनीति तय करेंगे.