सहरसा : फ्रेंड्स ऑफ आनंद द्वारा स्टेडियम निर्माण के लिए दिया ज्ञापन

City Post Live - Desk

सहरसा : फ्रेंड्स ऑफ आनंद द्वारा स्टेडियम निर्माण के लिए दिया ज्ञापन

सिटी पोस्ट लाइव : आज 26 नवम्बर को फ्रेंड्स ऑफ आनंद का एक शिष्टमंडल फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय महासचिव राजन आनंद की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सहरसा, आयुक्त कोशी प्रमंडल सहरसा, एसडीओ, सदर, सहरसा से मिलकर सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत में स्टेडियम निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल की अध्यक्षता कर रहे फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय महासचिव राजन आनंद ने कहा कि पतरघट प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत में पाँच एकड़ जमीन है जिसमें स्टेडियम का निर्माण सफलता पूर्वक किया जा सकता है। स्टेडियम निर्माण होने से आस-पास के कई पंचायतो सहित कई गाँव में खेल भावना को प्रोत्साहन और बल मिलेगा। स्टेडियम निर्माण से खेल प्रतिभा का राज्यस्तरीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक निखार आयेगा।

जाहिर सी बात हसि की ऐसे कदम उठाने से कोशी जैसे पिछड़े इलाके का नाम भी खेल प्रतिस्पर्धा में लिया जायेगा। शिष्टमंडल में अधिकारियों से मिलनेवालों में मुख्य रूप से विकास कुमार सिंह(विष्णुपुर), बाबा जी सिंह(विष्णुपुर), सतीश कुमार सिंह(विष्णुपुर), तुषार कुमार सिंह(विष्णुपुर), राघव प्रसाद सिंह(विष्णुपुर), पप्पू राजा यादव ,रवि कुमार झा, कुंदन झा, रंजीत कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह ,शिवम कुमार सिंह(विष्णुपुर), गुल-गुल कुमार(विष्णुपुर), रौशन कुमार सिंह (विष्णुपुर),रोहित कुमार सिंह(विष्णुपुर), रवि कुमार सिंह(विष्णुपुर),दिलखुश कुमार सिंह(विष्णुपुर) आदि मौजूद थे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article