युवक के ससुराल में मौत को लेकर परिजनों ने थाने का किया घेराव
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : सुरज चौधरी की ससुराल में हुयी मौत को लेकर रविवार को मृतक के परिजन ने पंडरा थाना का घेराव किया। परिजन का आरोप है कि सुरज की हत्या की गयी है। काफी हो हंगामा होने के बाद पुलिस ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया गया। वही मृतक के भाई संतोष चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है दर्ज प्राथमिकी में सुरज ने ससुरला वालों और उनके सहयोगी पर हत्या की आशंका व्यक्त की है
क्या है मामला
23 वर्षीय सूरज कुमार चौधरी का लव मैरिज शादी हुयी थी वह ससुराल में ही एक साल से रहता था शुक्रवार को घर में पत्नी और दिव्यांग साला के अलावा कोई नही था पत्नी जब सुरज के घर गयी तो घर में गिरा हुआ था जिसके बाद रिम्स ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी रिम्स परिसर में ही दोनो के परिजन आपस में भीड़ गए थे सूरज के चाचा बार-बार लड़की को ही सूरज की मौत के दोषी ठहरा रहे थे लेकिन लड़की के घरवाले इसे आत्महत्या या हार्ट अटैक से हुई मौत बता रहे थे