मधु की मां का CBI पर लगाया शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

City Post Live

मधु की मां का CBI पर लगाया शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

 सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेप कांड मामले में महीनों बाद खुद सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होने वाली ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार मधु की माँ ने CBI पर बड़ा आरोप लगा दिया है. गौरतलब है कि CBI मधु से पूछताछ कर रही है. उधर मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले मधु की मां ने CBI पर बड़ा आरोप लगा दिया है. मधु की मां ने पोक्सो कोर्ट में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि  CBI मधु को प्रताड़ित कर रही है. आरोप में कहा गया है कि मधु को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उससे सीबीआई जबरन गलती स्वीकार करवाने में जुटी है.

बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु के साथ साये की तरह रहने वालों को सीबीआई तलाश रही है. मधु की गिरफ्तारी के बाद से ही एक युवक भूमिगत है. उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा. उसे मधु के साथ अक्सर देखा जाता था. उसका मोबाईल भी कई दिनों से बंद है.उसकी गिरफ्तारी को लेकर सीबीआइ ने मिठनपुरा, कन्हौली और बेला इलाके में छापेमारी की थी. इधर, रिमांड पर लेने के तीसरे दिन सीबीआइ के अधिकारी ने मधु से कई सवाल पूछे हैं. ब्रजेश से उसकी साठगांठ और पूर्व मंत्री के रिश्ते के बारे में सीबीआई तह तक जाना चाहती.सूत्रों के अनुसार मधु से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर जल्द ही एक बड़ी गिरफ्तारी होगी.

पूरे मामले की मॉनीटरिंग सीबीआई के डीआईजी पटना से कर रहे हैं.पूर्व बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा पर भी सीबीआई की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पूरे प्रकरण में मधु के बाद दिलीप ही ऐसा आरोपित है, जिसकी गिरफ्तारी भी सीबीआई के लिए बड़ी चुनौती है.मधु के हाथ लग जाने के बाद कई बड़े रसूखदार लोगों की संलिप्तता बालिका गृह कांड में उजागर हुआ है. सीबीआई ने उन लोगों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है.

Share This Article