समय सीमा के अंदर निर्माणाधीन योजनाओं को करें पूरा : डीएम

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने तकनिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क पुल एवं अन्य निर्माण परियोजना पर विशेष ध्यान देकर उसे समय पर पूरा करावे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां निर्माण परियोजनाओं पर काम चल रहा है, वहां विभागीय अभियंता नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं मानक के अनुरूप कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करावे। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा गया कि बहेरी-बरियाहीघाट, जटमलपुर-हायाघाट-हथौड़ी पथ एवं अन्य पथों में चल रहे निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करा लें। दिल्ली मोड़ के पास चल रहे नाला निर्माण के कार्य को भी जल्दी से पूरा करा लेने को कहा गया। अतिक्रमण के कारण नाला निर्माण में जहां दिक्कतें आ रही है वहां अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक से लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित थे उनसे शो कॉज भी किया गया। जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता से कहा गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में चल रहे सभी आठ स्कीम को एवं तालाबों के सौंदर्यीकरण से संबंधित सभी परियोजनाओं को जल्दी पूरा करावे। शहर में शिशु उद्यान का काम भी जल्दी पूरा करा लेने को कहा गया। डूडा के तहत राज्य योजना के अंतर्गत चल रहे 6 योजनाओं के भी तकनीकी स्वीकृति एवं टेंडर आदि फाइनल कर जल्दी काम शुरू कराने को कहा गया। सड़क निर्माण की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं में जहां भू-अर्जन से संबंधित मामले हैं, उसका निराकरण करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिया गया। शैक्षणिक आधारभूत संरचना के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में मॉडल स्कूल की 13 योजनाएं पूरी हो चुकी है। इंटर स्कूल की 17 योजनाओ में से 9 पूरी हुई है। बाकी 8 योजनाओं को जल्दी पूरा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंताओ से कहा कि जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करते हैं उनसे कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर उन पर कार्यवाई करें। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड तथा अन्य परियोजनाओं के तहत चल रहे पुल एवं सड़क निर्माण के कार्यों पर भी विशेष ध्यान देकर उसे जल्दी पूरा करा लेने को कहा गया। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को भी विशेष ध्यान देकर उनके अंतर्गत चल रही योजनाओं को पूरा करा लेने को कहा गया। बैठक में डीआरडीए निदेशक वसीम अहमद समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा सभी तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article