सिटी पोस्ट लाइव : कठुआ कांड के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद अब कविंदर गुप्ता को उनकी जगह डिप्टी सीएम बनाया गया है. जम्मू कश्मीर सरकार में होने वाले फेरबदल से पहले, राज्य के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने रविवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा पीडीपी के विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. जिन मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें पुलवामा के विधायक मोहम्मद खलील बांद और सोनवर के विधायक मोहम्मद अशरफ मीर शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.
उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद कविंदर गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है. मैं उसे कायम रखने की पूरी कोशिश करूंगा. कठुआ में हुए गैंगरेप पर बात करते हुए उन्होंने कहा था, कठुआ में जो कांड हुआ है, उसमें हम न्याय दिलाने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे. पीडीपी के साथ तालमेल के सवाल पर गुप्ता ने कहा था कि गठबंधन सरकार में सभी को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे.