आमने-सामने होंगी बेंगलूरु और मुंबई की टीम, दोनों की हालत एक जैसी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और मुंबई इंडियन्स की टीमें मंगलवार को आमने-सामने होंगी और दोनों का लक्ष्य इस मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स को पुणे में पराजित करने के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम बढ़े मनोबल के साथ आरसीबी का सामना करेगी जिसकी बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है। आरसीबी को चेन्नई और कोलकाता नाइटराइडर्स से लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जिससे उसका आत्मविश्वास हालांकि डिगा हुआ है। अब उसके लिए स्थिति जटिल बन गई है और ऐसे में विराट कोहली की टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

अब तक असल में दोनों टीमों का सफर एक जैसा रहा है। मुंबई और आरसीबी दोनों ही सात मैचों में दो-दो जीत दर्ज कर पाई है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बेहतर रन रेट के आधार पर छठे स्थान पर है। स्थिति यह है कि मंगलवार को जो भी टीम हारेगी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले गए अपने मैच से प्रेरणा लेना चाहेगा जिसमें उसने 46 रन से जीत दर्ज की थी। तब रोहित शर्मा और इविन लुईस ने अर्धशतक जमाए थे। लेकिन मुंबई की दिक्कत यह है कि सूर्यकुमार यादव (274 रन) को छोडक़र उसका कोई भी बल्लेबाज निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

Share This Article