शिक्षक बच्चों को सिर्फ ज्ञान ही नहीं, उन्हें जिम्मेदारी निभाना भी सिखाएं : राजनाथ सिंह

City Post Live - Desk

शिक्षक बच्चों को सिर्फ ज्ञान ही नहीं, उन्हें जिम्मेदारी निभाना भी सिखाएं : राजनाथ सिंह

सिटी पोस्ट लाइव : गया में आयोजित प्राथमिक शिक्षक सम्मेलन में पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्चों को ज्ञान देने तक ही खुद को सीमित न रखें, उन्हें जिम्मेदार बनाना भी जरूरी है. राजनाथ सिंह ने आज की राजनीति को नीरस और भावविहीन बताया. उन्होंने कहा देश की राजनीति को बदलना भी शिक्षकों की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसे बालक तैयार करें जो देश की राजनीति को बदल दे. उन्होंने कहा कि सिर्फ ज्ञानवान होना ही काफी नहीं है बल्कि जीवन में संस्कार का भी बड़ा महत्व है.

गृह मंत्री ने कहा कि अगर भारत को विश्वगुरु के तौर पर स्थापित करना है तो इसमें सबसे अधिक भूमिका शिक्षक समाज की है. उन्होंने कहा कि आज की राजनीति भाव विहीन हो गई है. इसमें भाव लाना भी शिक्षकों की जिम्मेदारी है. गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे बालक तैयार करें जो भारत की राजनीति को बदल दे.

आपको बता दें कि गया ऐतिहासिक गांधी मैदान में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस सम्मेलन में देश के लगभग 25 राज्यों से हजारों की संख्या में शिक्षक आए हैं. गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. गांधी मैदान में सभा को संबोधित करने के लिए विशाल मंच बनाया गया. साथ ही सभा के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई.

Share This Article