10 CRPF जवानों की मौत का जिम्मेदार मृत घोषित नक्सली उतमजी जिंदा गिरफ्तार

City Post Live

10 CRPF जवानों की मौत का जिम्मेदार मृत घोषित नक्सली उतमजी जिंदा गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के ईनामी नक्सली पुलिस से बचने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर आराम से दुसरे राज्यों में अपना संगठन का काम देख रहे हैं. पुलिस के हाथ एक ऐसा ही मृत घोषित नक्सली आया है. इसीनामी  नक्सली राजेश रविदास उर्फ उत्तमजी को गुजरात में गिरफ्तार किया गया है.गौरतलब है कि  वलसाड के वापी से पकड़े गए इस खतरनाक नक्सली उत्तमजी की मौत की अफवाह फैला दी गई थी. लेकिन गुजरात ATS की कार्रवाई ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया है.गुजरात ATS की टीम ने एक सर्च ऑपरेशन में इसे गिरफ्तार किया है. बिहार सरकार का 50 हजार रुपये का ईनामी यह नक्सली 10 से ज्यादा CRPF जवानों की मौत का दोषी है.

गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के बहोरमा गांव रहने वाले राजेश रविदास ने 2016 में बिहार के जंगलों में IED ब्लास्ट किए थे. इसमें 10 जवान शहीद हो गए थे. साल 2017 में गया के जंगलों में CRPF की कार्रवाई में राजेश के हाथ में गोली लगी थी.  उस वख्त राजेश वहां से भागने मे सफल हो गया था.राजेश रविदास ने मगध पूर्वी जोन के एरिया कमांडर के रूप में कमान सम्हाला था. कमान मिलते ही फतेहपुर, सिरदला और रजौली थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों और जंगलों में रह कर अपने संगठन के लिए काम कर रहा था. इन क्षेत्रों से लेवी वसूलने का भी जिम्मा भी इसे ही मिला हुआ था.

13 सितम्बर को जन-बुझकर नक्सलियों ने एक अफवाह उड़ा दी कि आपस की लड़ाई में यह खतरनाक नक्सली मारा गया है. ये अफवाह उड़ाई गई कि नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के भानेखाप के समीप खडग थंभी गांव में नक्सलियों के बीच आपस में विवाद हुआ. इसमें हुई गोलीबारी में राजेश रविदास मारा गया. अपनी मौत की अफवाह फैलाकर पुलिस से पीछा छुडाने वाला यह शातिर नक्सली आखिरकार आज जिन्दा पुलिस के हाथ आ गया है. लेकिन इस तरह का अफवाह फैलाए जाने का मतलब है कि पुलिस से बचने के लिए नक्सली अपने नेताओं की मौत की झूठी खबर फैला रहे हैं.

Share This Article