मामले का त्वरित निष्पादन करें अधिकारी : एसएसपी

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने आज यहां कहा कि हर हाल में महिला थाना पर पहुँची फरियादियों के साथ पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार करें और मामले को त्वरित गति से निष्पादन करे। सनद रहे कि कई महिला फरियादियों ने महिला थाना के द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किये जाने की शिकायत की है। उक्त आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक नें अपराध संगोष्ठी के बाद पत्रकारो से बात करते हुए कही। श्रीमती मलिक ने कहा कि जिले के थानों के मालखानों में भारी मात्रा में पकड़ी गयी शराब का जकीरा जमा हो गया है। जिसकों लेकर त्वरित गति से इसे विनिष्ट करने का आदेश दिया हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी का आदेश निर्गत होने के बावजूद भी कई थानों में शराब को नष्ट करने को लेकर कारवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्पाद अधीनियम का हर हाल में पालन करने का ओदश दिये। उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले पर कड़ी कारवाई की जायेगी। उन्होंने जिले के सभी थानों के सभी थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया कि जो जेल से छुटने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में लौट गये है। उनका मोबाईल और उन्हे सर्वलाईस पर रखा जाय और उनपर कड़ी नजर रखी जाय। वहीं मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में वारंटियों की गिरफ्तारी एक माह के अंदर कर लिया जाय। साथ ही अदालत से निर्गत सभी कुर्की जप्ती को त्वरित गति से निष्पादित किया जाय।

Share This Article