ईवीएम को लेकर जिलाधिकारी ने सिल किया बेयर हाउस

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह ने आज राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की मौजूदगी में 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम बेयर हाउस को सील किया। इस अवसर पर राकपा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मोहन झा, कांग्रेस के सीताराम चौधरी, जदयू के सुनील भारती, लोजपा के गगन कुमार झा, राजद के विष्णु चन्द्र पप्पु, सीपीआई के नारायणजी झा और बसपा के रौशन नायक मौजूद थे।

Share This Article