हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा ठप

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : जाले रेफरल अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है। इनके हड़ताल पर जाने के कारण गुरुवार को ओपीडी में इलाज कराने आए रोगियों का इलाज नहीं हो सका। अस्पताल में इलाज कराने आए ठंड जनित रोग से पीड़ित नवजात राघोपुर के सुबोध यादव की पत्नी रंजू देवी अपने 20 दिन के नवजात सोनाक्षी को लेकर पहुंची थी लेकिन वह कराहती रही, लेकिन डॉक्टर ने उसे नहीं देखा। बीमार बच्ची निमोनिया होने के कारण उसको लेकर उसकी माँ आई थी, वहीं जाले की काशदा अपने 7 माह की पुत्री शाइस्ता को कफ सर्दी बुखार से पीड़ित होने पर पहुंची थी, इनके साथ तीन दर्जन से अधिक बीमार बच्चे अस्पताल में इलाज को पहुंचे थे, लेकिन ओपीडी में मौजूद डॉक्टर ने ओपीडी में इलाज करने से साफ मना कर दिया। वहीं कुत्ता काटने से जख्मी जहाँगीरटोला गाँव के रामबाबू ठाकुर का पुत्र 12 वर्षीय धर्मवीर कुमार की चिकित्सा डॉक्टरों ने किया। लेकिन ऐंटी रेविज वाइल नहीं रहने की बाते बताई।

Share This Article