एसडीओ ने की छापामारी, राशन के 18 बोरी चावल बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी : अनुमंडल पदाधिकारी प्रणब कुमार पाल ने तोरपा थाना के अम्मापकना के व्यवसायी शंकर भगत की दुकान में छापामारी कर राशन के 18 बोरी चावल बरामद की है। एसडीओ ने बताया कि सभी चावल सील पैक हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शंकर भगत की दुकान में राशन का चावल बेया जाता है। एसडीओ ने छापा मार कर चावल बरामद किया। मौके पर उन्होंने अवैध रूप से जमा किये बालू को भी जब्त करने और जमीन मालिक व बालू तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश खनन पदाधिकारी को दिया। उन्होंने बताया कि चावल व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। बाद में उन्होंने तोरपा के संतोष लाइन होटल में छापामारी की। वहां शराब तो नहीं मिली, पर शराब रखने के लिए जमीन में गड्ढा खोद कर छिपाया गयसा बक्सा बरामद किया। एसडीओ की कार्रवाई से क्षेत्र के बालू माफिया और राशन की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप है।