पटना लाया गया सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अवनीश का शव,सरकार के रवैये से परिजन दुखी

City Post Live - Desk

पटना लाया गया सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अवनीश का शव,सरकार के रवैये से परिजन दुखी

सिटी पोस्ट लाइव : पटना एअरपोर्ट पर आज देर शाम सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अवनीश सिंह का शव लाया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर आर्मी के अधिकारियों और शहीद कैप्टन के परिजनों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. हालांकि इस दौरान बिहार सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा. जिस से शहीद कैप्टन के परिजान काफी दुखी हैं.

 

शहीद अवनीश सिंह के रिश्तेदार कैप्टन साकेत ने सरकार के इस रवैये पर क्षोभ जताते हुए कहा कि -“फौज में हम अपने दम पर जाते है, लेकिन सरकार सम्मान भी नहीं दे सकती है. यह काफी दुखद है.” उन्होंने कहा कि -“उम्मीद थी कि बिहार सरकार के कोई मंत्री या अधिकारी जरूर पहुंचेंगे, लेकिन कोई नहीं आए.”

 

बहरहाल शहीद अवनीश के शव को दानापुर कैंट भेज दिया गया है. बता दें शहीद अवनीश सियाचिन के अशोक प्वाइंट पर कार्यरत थे. माइनस 50 डिग्री तक में काम करने वाले 23 साल के कैप्टन अवनीश को पहले सिरदर्द की शिकायत आई. इसके बाद उनका हार्ट कॉलेप्स कर गया था. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ आर्मी अस्पताल में उनका इलाज किया गया. पांच दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. आर्मी ऑफिसर के पुत्र शहीद अवनीश मूलरूप से मोतिहारी के रहने वाले थे. हालांकि दानापुर के गोलारोड में उनका परिवार कई वर्षों से रह रहा है.

यह भी पढ़ें – अनूप जलोटा ने जसलीन से ब्रेकअप को लेकर किया बड़ा खुलासा,कहा- “सब ड्रामेबाजी थी”

Share This Article