बुद्ध पूर्णिमा पर सीएम नीतीश ने किया नमन, बोधगया में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम

City Post Live - Desk
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar pays tribute on Buddha Jayanti celebration at Buddha Smriti Park in Patna on May 10, 2017. (Photo: IANS)

सिटी पोस्ट लाइव : भगवान बुद्ध की आज 2562वीं जयंती है। पूरे बिहार में बुद्ध जयंती पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है। बोधगया में पूरे विश्व के कोने-कोने से बौद्ध श्रद्धालु इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बुद्ध जयंती के अवसर पर भगवान बुद्ध को नमन किया। उन्होंने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और पूजा-अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ कुछ वक्त बिताया और ध्यान लगाया। मुख्यमंत्री काफी देर तक पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को निहारते रहे और प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति की कामना की। इधर, बोधगया में इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बौद्ध धर्मगुरु समेत काफी संख्या में श्रद्घालु शामिल हुए। इस दौरान ‘बुद्घं शरणं गच्छामि’ के जयघोष से पूरा इलाका गूंजायमान हो उठा।

उल्लेखनीय है कि बुद्ध जयंती के मौके पर बोधगया में 29 अप्रैल से तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भगवान महात्मा बुद्ध के प्रमुख पुजारी भंते चलिंदा ने कहा कि यह मौका विशेष है। इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी सोमवार को बोधगया आ रहे हैं।
मान्यता है कि महात्मा बुद्ध को बोधगया में ही एक पीपल वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था और वे महात्मा बुद्ध से भगवान महात्मा बुद्ध बन गए थे।

Share This Article